सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बच्चे उद्दंड हो रहे हैं |-पक्ष और विपक्ष
पक्ष वह बच्चा कक्षा में सिगरेट क्यों पी रहा है? अरे कक्षा में इतना शोर क्यों हो रहा है ? अध्यापक परेशान क्यों है? विद्यालय में पुलिस क्यों आई है? मैं बताती हूँ ..... ये इक्कीसवीं सदी के विद्यार्थी हैं इन्हे सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों के दंड से बचाकर स्वतंत्र और शक्तिशाली बनाया है महोदय [...]